ब्यूरो ललित चौधरी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण के अवसर पर डीएम एवं एसएसपी द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर राशन वितरण दुकानों का निरीक्षण कर लिया गया व्यवस्थाओं का जायजा।
बुलन्दशहर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर बुलन्दशहर में समस्त राशन वितरण की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है अन्न महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लक्ष्मी नगर, हाईडिल कॉलोनी, अनूपशहर अड्डा, एवं टांडा में स्थापित राशन वितरण दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया इस अवसर पर उपस्थित कार्ड धारकों से भी राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट से पूर्ण राशन दिए जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सभी कार्ड धारकों द्वारा किसी प्रकार कि कोई समस्या नही बतायी गयी तथा पूर्ण राशन मिलना बताया गया ।