रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : दिनांक 12/08/2021 को आवेदक ओमपाल सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम उटरावली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर द्वारा अपने साथ 15,000 रूपये की ऑनलाइन ठगी होने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था ।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के कुशल मार्गदर्शन में साईबर क्राईम सैल बुलन्दशहर द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मात्र बीस मिनट में आवेदक ओमपाल सिंह उपरोक्त के ऑनलाइन ठगी किए गए कुल 15,000 रूपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये।
आवेदक ओमपाल सिंह द्वारा अपराध शाखा कार्यालय में आकर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर एवं साईबर क्राईम सैल प्रभारी उ.नि. राजीव गौड़, आरक्षी पंकज कुमार व आरक्षी संजीप कुमार का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
Tags
बुलंदशहर