बुलंदशहर। नगदी और जेवरात लेकर विवाहिता हुई फरार, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। छतारी में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते 22 जून को उसने दिल्ली निवासी युवती से शादी की थी। उस दिन नवविवाहिता का भाई समेत एक अन्य व्यक्ति उनके साथ घर में ही रूके। 

उसी रात को नवविवाहिता घर से सोने-चांदी के जेवरात, दस हजार रुपये लेकर अपने भाई और उक्त व्यक्ति के साथ फरार हो गई। काफी तलाशने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। आरोप है कि इसकी शिकायत पीड़ित ने 23 जून को थाने पर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया।

एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने फरार हुए महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال