रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : थाना सलेमपुर इलाके में एक युवक पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ा कि युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया। नजारा शोले फ़िल्म के जैसा हो गया। युवक के हाईवोल्टेज ड्रामे से गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पीटने का मन बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर कर नीचे उतारा।
बुलन्दशहर के ग्राम सलेमपुर निवासी साजिद एक दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर साजिद हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर हंगामा करने लगा, मामला दो समुदायों का होने के कारण ग्रामीण भी भड़क गए। हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा।
थाना सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मलिक ने बताया कि साजिद पर कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल भेज दिया है।
Tags
बुलंदशहर