रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 के अवसर पर जनपद बुलन्दशहर में 13 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में बी.एड. परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के लिए समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया गया है।
जनपद में बी.एड. परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं एवं परीक्षा का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा संयुक्त रूप से मुस्लिम इन्टर कॉलेज, डी.ए.वी. इन्टर कॉलेज एवं डी.ए.वी. पीजी कॉलेज बुलन्दशहर आदि का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए संचालित की जा रही।
डीएम और एसएसपी ने बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जायजा लिया सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से संचालित की जाती पायी गयी ।