ब्यूरो ललित चौधरी
बुधवार की रात्रि में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी कलुआ को अनिवास नहर के पास ग्राम शाहजंहापुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर, एक अवैध तंमचा 12 बोर मय 2 कारतूस सहित समय रात्रि 8.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिला बदर कलुआ पुत्र अजीज खां ग्राम मलकपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर निवासी है।
जिला बदर अपराधी कलुआ को दिनांक 28.06.2021 को मा0 न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 06 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था। कुछ दिनों से कलुआ आस-पास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कलुआ के विरूद्ध थाना अनूपशहर पर मुअसं-508/21 धारा 3/10 गुण्डा एक्ट एवं मुअसं-509/21 धारा 3/25 शस्त्र और भी 12 मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ,न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।