अखंड भारत हिदू सेना के लोगो ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक तरफ जहां शेरे हिंदुस्तान बाबूजी कल्याण सिंह जी के निधन पर सारे देशवासियों में शोक की लहर दौड़ रही है वही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा एएमयू केम्पस में ये पोस्टर लगाकर जाहिर कर दिया है कि एएमयू के बारे में जो कहा जाता है वो सच ही कहा जाता है
इससे आतंकवाद का एक नया चेहरा सामने आया है। एएमयू वाइस-चांसलर तारिक मंसूर ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया तो रातों रात उनके ख़िलाफ़ कैंपस में पोस्टर लग गए, माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
शिवम् हिंदू ने कहा कि क्या ऐसे लोगो पे भरोसा किया जा सकता है क्या ये सच मे भारतीय मानसिकता रखने वाले लोग हैं इन लोगो शर्म भी नहीं आती की ये लोग हिन्दुस्तान में रहकर देशद्रोहीयो वाली भाषा बोलते है ऐसे लोगों की पहचान करके तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस मौके मोहित ठाकुर, रवि सेनी, सनी चौधरी, संजय भारद्वाज, तेज प्रताप चौहान, विशाल जादौन, आशीष चौधरी, राहुल बाल्मीकि, राहुल कुमार, शानू बंसल आदि लोग मौजूद रहे।