बुलंदशहर। खेल जगत में जा कर भी युवा अपना सपना कर सकता है साकार : सीटू भाई

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : छतारी क्षेत्र के गांव चौढेरा पथवारी मन्दिर परिसर में विशाल कबड्ड़ी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवकुमार शर्मा उर्फ सीटू भाई ने फीता काट कर और सभी खिलाड़ियों से उनका परिचय लेते हुए कबड्ड़ी टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।

शुभारम्भ के बाद खिलाड़ियों द्वारा कबड्ड़ी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया तो लोगों को जोरदार तालियां बजाने लगी। वहीं मुख्य अतिथि शिव कुमार शर्मा, ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यदि लक्ष्य पक्का हो तो खेल जगत में जा कर भी युवा अपना सपना साकार कर सकता है।

कबड्ड़ी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद शिवकुमार शर्मा उर्फ सीटू ने प्रथम को 11 हजार का रूपये तथा द्वितीय को 51 सौ रूपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया इस मौके पर आयोजक सहदेव शर्मा, विनोद, मुनेश, कलुआ, लाला गौतम, ग्राम प्रधान विचित्र कुमार लोधी, सहित कमैटी कार्यकर्ता व ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال