बुलंदशहर।आजादी के अमृत महोत्सव एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ वीर शहीदों को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि

 

रिपो रीशू कुमार

आजादी के अमृत महोत्सव एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर बैण्ड के माध्यम से देशभक्ति गीत बजा कर वीर शहीदों को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि।

बुलन्दशहर : आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने हेतु बुलन्दशहर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर बैण्ड के माध्यम से देश भक्ति गीत बजा कर एवं मोमबत्तियां जलाकर शहीदो को नमन किया गया। साथ ही काला आम चौराहे पार्क में स्थापित शहीद सम्राट सरदार भगत सिंह, की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

बैण्ड के माध्यम से देशभक्ति गीत बजाकर देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भी नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी मार्ल्यपण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال