डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : शुक्रवार को एक बैंक का संविदा कर्मचारी बेहोशी की हालात में मिला है। सड़क पर मिला कर्मचारी कैसे बेहाश हुआ इसकी जानकारी उसे भी नहीं है। स्वजन बता रहे हैं कि लूटपाट करने के बाद अजीत को बेहोश कर दिया है।
हरदुआगंज के गांव मोरथल निवासी अजीत यादव पुत्र कृपाल सिंह, जलाली बैंक में संविदाकर्मी है, जो गुरुवार देर शाम हरदुआगंज लौट रहा था। शुक्रवार की सुबह गांव निधौला के पास बेहोश हालत में मिला। स्वजन के मुताबिक नगदी व मोबाइल गायब है। जिला अस्पताल में भर्ती अजीत यादव को अब तक होश नहीं आया है।