किशोरी के भाई का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस जांच की कहकर लापरवाही बरत रही है। जबकि कुछ स्थानीय नेता फैसले का दबाव भी बना रहे हैं।
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना अंर्तगत गांव में बकरी चरा रही किशोरी को युवक ने खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया, वहीं आबरू बचाने को संघर्ष करती किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके हाथ में फ्रेक्चर बताया बताया गया है।
स्वजनों ने आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
हरदुआगंज के निकटवर्ती गांव निवासी युवक के मुताबिक उसकी 13 वर्षीय बहन मंगलवार शाम को गांव के बाहर बकरी चरा रही थी, तभी वहां पहुंचा गांव का ही युवक किशोरी को जबरन खेत में खींच ले गया, और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, वहीं किशोरी द्वारा आबरू बचाने को युवक से भिड़ गई, संघर्ष के बीच घायल किशोरी के बाएं हाथ ही कोहनी में गंभीर चोट आई है,किशोरी द्वारा चीखपुकार मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो आरोपित उन्हें देख भाग निकला, स्वजन घायल अवस्था में किशोरी को थाने लाए और तहरीर दी, पुलिस ने घायल किशोरी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भेजा, जहां हाथ में फ्रेक्चर की आशंका के चलते उसे एक्सरे के लिए भेजा है।
किशोरी के भाई का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस जांच की कहकर लापरवाही बरत रही है। जबकि कुछ स्थानीय नेता फैसले का दबाव भी बना रहे हैं।