अलीगढ़ | पूर्व सांसद को डीएम ने कहा - तुम तो कल भी आए थे, एक ही समस्‍या के लिए बार-बार न आएं, जानिए फिर क्‍या हुआ

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे सपाई मायूस होकर लौटे। अलग-अलग गुटों में पहुंचे सपाइयों में कुछ की मुलाकात हो गई, कई बिना मिले ही चले गए। पूर्व विधायक जमीरउल्लाह के साथ डीएम से मिले पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह ने कोई तवज्जो न मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं, डीएम ने भी कह दिया कि एक ही समस्या के लिए बार-बार न आएं।

एक ही समस्‍या के लिए बार बार न आएं

दरअसल, पूर्व सांसद बिजेंद्र कलक्ट्रेट में पहले ही पहुंच गए थे। कुछ देर बाद जमीरउलाह भी आ गए। दोनों डीएम के केबिन में बैठकर बातचीत कर ही रहे थे कि जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और पूर्व विधायक जफर आलम भी पहुंच गए। सपाइयों के अनुसार डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि एक ही समस्या के लिए बार-बार न आएं। समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागाें द्वारा कराया जा रहा है। इसी बीच डीएम चली गईं। पूर्व सांसद ने कहा कि डीएम ने हमसे बैठने काे नहीं कहा। कहने लगीं कि तुम तो कल भी आए थे। हमने कह दिया कि जनप्रतिनिधि हैं, समस्या लेकर आएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीएम से मिलने गए थे, लेकिन तब तक डीएम चली गईं थीं। सभी को साथ ही जाना था, लेकिन आगे पीछे पहुंचने के चलते सभी की मुलाकात नहीं हो सकी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال