डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को जवां थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संयुक्त वार्षिक निरीक्षण टीम के सदस्यों द्वारा थाने पर भूमि भवन, मरम्मत कार्य,राजकीय संपत्ति, शस्त्र व कारतूस की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव, सीसीटीएनएस नक्शे व चार्ट, तख्तियां,डाक बही, गैंग चार्ट, बीट बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी आदि का निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई में खामियां मिलने पर व अभिलेखों में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई एवं एक सप्ताह में उन्हें दुरुस्त करने के आदेश दिए। मैस को उच्चीकृत करने के आदेश दिए व राजकीय संपत्ति, माल खाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, बैरक की सफाई आदि का निरीक्षण कर संतोष जताया। चौकीदारों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा व उन्हें क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में त्वरित जानकारी देने को भी कहा। साथ ही उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454 40 2808 व एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9454 40 2817 के बारे में भी बताया। पुलिस से चोरी गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी कराने, एफआइआर की संख्या बढ़ाने, अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने के दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को सभी दारोगाओं को हैंडसेट देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। साथ ही थानाध्यक्ष जवां को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह के अंदर अभिलेखों को सुधार लें, एक सप्ताह बाद सीओ तृतीय द्वारा फिर से निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही व शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी।