आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया हुई पहले से सरल, बच्चों के लिए अब बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी नहीं

 


 Aadhaar Card Update: आधार कार्ड इश्यू करने वाली संस्था UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले कलर का आधार कार्ड जारी करती है। बच्चों का आधार कार्ड आसानी से बन सके इसके लिए नियमों में ढील दी गई है। माता-पिता अपने बच्चों का आधार कार्ड अब हाॅस्पिटल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट के जरिए भी बनवा सकेंगे। यानी अब जन्म लिए बच्चों का आधार भी आसानी से बनवाया जा सकेगा। 


UIDAI की तरफ से ट्वीट करते हुए बताया गया, 'अब बच्चों के आधार कार्ड के आवदेन के लिए डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।' ऐसे में अब माता-पिता को बर्थ सर्टिफिकेट के लिए इंतजार नहीं करना होगा

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال