ब्यूरो बुलंदशहर
बुलंदशहर :डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर में एक तपस्वी लगातार पांच दिन बारिश के लिए तप पर बैठे हैं। इसकी सूचना जब गांव वालों को मिली तो उसे देखने के लिए खेत पर पहुंच गये। तपस्वी के चारों तरफ कंडा सुलगाया गया है। उनका साथ देने के लिए गांव के लोग ढोलक की थाप पर भजन गुनगुनाने लगे। बताया जा रहा है कि बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ रही है साथ ही खेती करने में परेशानी आ रही है। तपस्वी इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तप पर बैठे हैं ताकि वे पानी बरसाएं। चौकाने वाली बात ये है पांच दिन की कड़ी तपस्या के बाद आज इंद्रदेव ने तपस्वी की तपस्या का फल दे ही दिया ग्राम वासियों में खुशहाली फैली हुई है लोगों ने तपस्वी का आभार व्यक्त किया है।