ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर : पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को शनिवार की सुबह पहासू रोड छतारी अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशो के पास से 3 बाइक बरामद हुई हैं।
प्रभारी निरीक्षक छतारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पहासू रोड छतारी मंडी पर चेकिंग कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की गई बाइकों से छतारी मंडी की तरफ आ रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम आकाश पुत्र गुलवीर सिंह, विष्णु पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम ताजपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ व मनीष कुमार पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम किनुहां थाना चंडौस जिला अलीगढ़ बताया है।
बरामद बाइकें
1.एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर यूपी-13एएस-0144
2.एक मोटर साईकिल पैशन प्रो यूपी-14सीवी-4639
3.एक मोटर साईकिल अपाची एचआर-26डीयू-5299