रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : विधान सभा के गांव जिनामई में अपनी ननिहाल में 90 वर्षीय नानी से आशीर्वाद लेने के बाद जन सेवक शिव कुमार शर्मा उर्फ सीटू भाई, ने गांव का दौरा करके जन समस्याओं को देखा इस दौरान सीटू भाई, ने ग्रामीणों से कहां कि ग्रामीण इलाके विकास के मुद्दे पर बहुत पिछड़ चुके है।
तमाम तरह की समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे है कहने को विकास के दावे करते हुए जन प्रतिनिधि थकते नहीं है थरातल पर देखा जाए तो समस्याएं ही समस्याएं नजर आती है युवा रोजगार नहीं मिलने के कारण भटक रहे है शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है सीटू भाई, ने लोगों को आश्वस्त किया कि वक्त आने दो सभी मुद्दों का समाधान करने का काम करूंगा ।
Tags
बुलंदशहर