रिपो० ललित चौधरी
खुर्जा नगर: खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर में प्रेम-प्रसंग में मां-बेटे की हत्या का मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी रेशमपाल पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला मुरारीनगर थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है।
फ्लैश बैक:-
थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव रनायच निवासी रश्मि (40) पत्नी जसवंत अपने मानसिक रूप से दिव्यांग 22 वर्षीय बेटे विनोद के साथ पिछले पांच साल से किला रोड मुरारी नगर स्थित मकान में रह रही थी। रश्मि का नगर के ही एक व्यक्ति से काफी मेलजोल था। वह भी साथ में ही अक्सर उसी मकान में रहता था।
दुर्गंध उठने से लगी हत्या की खबर
पड़ोसियों के मुताबिक, दिनों से मकान के बाहर ताला लटका था। शाम को खेलने के दौरान बच्चों ने मकान की खिड़की खोल दी। उसके बाद से मकान के अंदर से तेज दुर्गंध आनी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो महिला के पैर का हिस्सा दिखाई दिया। इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी थी।
पति ने प्रेमी पर लगाया था हत्या का आरोप
सूचना पर महिला का पति जसवंत भी पहुंच गया था पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के प्रेमी रेशमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई थी, वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया था।
शक के चलते प्रेमी ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट
एसओ खुर्जा नगर दीक्षित त्यागी के मुताबिक रेशमपाल ने पूछताछ में बताया कि रश्मि के साथ 12 साल से सम्बंध था। रेशमपाल ने रश्मि के लिए खुर्जा नगर के मोहल्ला मुरारीनगर में मकान बनवाया था जिसमें रश्मि व उसका मंदबुद्धि पुत्र के साथ रहता था रेशमपाल ने रश्मि के चरित्र पर शक के चलते सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे। शक के चलते रेशमपाल ने रश्मि व उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
आसाम से किया गिरफ्तार
आरोपी प्रेमी रेशमपाल आसाम राज्य के जिला बक्शा थाना वर्मा क्षेत्र के पीएनबी बैंक में मैनेजर है जो नवंबर 2020 से निलंबित चल रहा था। पुलिस ने गहनता से जांच कर आरोपी रेशमपाल को आसाम के जिला बक्शा थाना वर्मा क्षेत्र के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया है।