बुलंदशहर | पुलिस ने इनामी गैंगस्टर दबोचा

 

पुलिस के मुताबिक गियासुद्दीन चोरी व लूट की घटनाओं में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ अनूपशहर, जहाँगीराबाद, अहमदगढ़, औरंगाबाद में लूट व चोरी के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर : थाना जहांगीराबाद पुलिस व स्वाट टीम ने अभी यार मोड़ के पास से 20 हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोच कर उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गांव चिडावक थाना गुलावठी निवासी गियासुद्दीन पुत्र कायम अपराधी है, पिछले दिनों पुलिस ने उस पर 20 हज़ार का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि गियासुद्दीन कहीं फरार होने की फिराक में अंधियारी मोड पर खड़ा है जिसके पास तमंचा भी है मौके पर पहुंची पुलिस व स्वत टीम ने घेराबंदी कर गियासुद्दीन को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गियासुद्दीन चोरी व लूट की घटनाओं में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ अनूपशहर, जहाँगीराबाद, अहमदगढ़, औरंगाबाद में लूट व चोरी के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال