बुलंदशहर | 25 हज़ार इनामी शातिर लुटेरा दबोचा

 

गुरुवार की देररात पुलिस द्वारा फरार चल रहे विकेश उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक 315 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

रिपो० ललित चौधरी

डिबाई: पुलिस ने लूट की घटना में फरार चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट की घटना में शामिल 6 अन्य लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

डिबाई थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि 25 फरवरी 2020 को डिबाई थाना क्षेत्र में कार चालक को बंधक बनाकर 25 हज़ार की लूट व धौनी जंगल में फेंक कर फरार होने की घटना हुई थी। इस संबंध में नीरज शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में विकेश उर्फ जितेंद्र पुत्र सतीश निवासी ग्राम बगराई थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर फरार चल रहा था, जिसपर एस एस पी ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। गुरुवार की देररात पुलिस द्वारा फरार चल रहे विकेश उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक 315 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال