अलीगढ़ | ट्रेन के संग खींच रहे थे सेल्फी, पहुँचे हवालात

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन पर दो युवकों को ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाने का शौक बेहद महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि रविवार को वे सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम से स्टेशन एरिया की निगरानी कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग प्रतिबंधित यार्ड व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के साथ अलग-अलग अंदाज में व्यवसायिक कैमरे से फोटो खींच रहे थे। जिस पर प्लेटफार्म एरिया पर तैनात एसीपी रोकथाम व यात्री सुरक्षा टीम, क्यूआरटी एसआइ खजान सिंह को मौके पर भेजकर दोनों आरोपिताें को पकड़ लिया गया। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम आयुष व मयंक निवासी मामू भांजा, गांधीपार्क बताया। कैमरे से फोटो खींचने का कारण पूछा तो बताया कि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इन फोटो को डालना उन्हें बेहद अच्छा लगता है। दोनों आरोपितों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال