अलीगढ़ः पनैठी के पास खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज, पांच घायल

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : बेवर से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी। पनैठी के पास हुए इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।

मंगलवार रात दस बजे थाना गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर के पास बेवर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत पांच सवारियां घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कन्नौज के दुर्गापुर निवासी प्रमोद कुमार बेबर डिपो की रोडवेज बस पर चालक हैं। बस में बेवर से 43 सवारियां थीं।

इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि हादसे में बस चालक प्रमोद कुमार के अलावा परिचालक इटावा के जसवंतनगर के पंगावली निवासी दयाशंकर घायल हो गए। इसके अलावा एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव थानपुर निवासी शैलेंद्र हवलदार, कन्नौज के थाना सांकौर के गांव पैरोर निवासी विनोद कुमार व रवि कुमार घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال