डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : रोडवेज की अनुबंधित बस सोमवार को दिल्ली से अलीगढ़ बाईपास होती हुई तेज गति से एटा की तरफ जा रही तभी खेरेश्वर मंदिर के पास बुलेट बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। पहले एक कैंटर को ठोका फिर दो टेंपो एक गन्ने के रस की ढकेल और दो बाइक सवार को रोंदती हुई खंबे में जा टकराई।
चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
हादसा होते ही भीड़ इकट्ठा हो गयी एवं मौके पर सीओ गभाना विशाल चौधरी एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और चार घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया तथा कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा करीब ढाई वर्ष के बच्चे की मौत बताई गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था हुई फेल
जिस तरह खेरेश्वर पर प्रत्येक पर्व की तरह जो ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाती थीं उस तरह इस श्रावण मास में सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आई। टेंपो, ई रिक्शा व अन्य वाहन मंदिर की तरफ दौड़ते नजर आये।