अलीगढ़ | कासिमपुर पॉवर हाउस में संविदा कर्मियों पर गिरी गर्म राख, तीन झुलसे

 


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

कासिमपुुर पावर हाउस की सात नंबर यूनिट का बाॅयलर काम करतेे समय अचानक शनिवार की रात ग्यारह बजे बैक मार गया, जिससे वहां काम कर रहें तीन संविदाकर्मी बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें गम्भीर हालत में परियोजना चिकित्सालय लाया गया जहां से उन्हें अलीगढ़ मेड़ीकल कालेेज में रेफर कर दिया गया।

संविदाकर्मी चला रहे थे कनवेयर

परियोजना की सात नंबर यूूूनिट के कनवेयर को चलाने का जिम्मा प्रभा इंजीनियरिग वक्र्स का है। शनिवार की रात कनवेयर को संविदाकर्मी चला रहें थे अचानक बाॅयलर बैक मार गया जिसके कारण उसके अंदर की गर्म राख बाहर प्रेशर से बाहर आ गई। जिसकी चपेट में मुनेश कुमार पुत्र श्याम लाल नगौला, विशाल कुमार पुत्र सत्य प्रकाश नगौला, सचिन कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र विजय सिंह रामपुर पैठ काॅलोनी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें आनन फानन में गम्भीर हालत में परियोजना चिकित्सालय ले जाया गया वहां से ड़ाक्टरो ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कर दिया गया। संविदाकार छोटे लाल के अनुसार तीनों संविदाकर्मी की हालत में सुुधार है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال