अलीगढ़ जवां क्षेत्र के गोधा में नवविवाहिता की पीट- पीटकर हत्या,ससुराली नामजद



डेस्क समाचार दर्पण लाइव 

अलीगढ़ : थाना व कस्बा गोधा में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को ससुरालियों ने पीट-पीटकर मार डाला। मामले में महिला के पिता ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद के बाद ससुराली घर से फरार हो गए।

ऐसे की विवाहिता की हत्‍या

हरदुआगंज क्षेत्र के गांव रहसूपुरा निवासी नानक चंद ने कहा है कि 21 वर्षीय बेटी नीलम की शादी बीते साल नौ फरवरी 2020 को गोधा निवासी चंद्रपाल के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और आए दिन बेटी के साथ मारपीट करते थे। सोमवार सुबह चंद्रपाल ने नीलम के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नीलम चार माह की गर्भवती थी। घटना के बाद ससुराली घर से फरार हो गए। इंस्पेक्टर गोधा रामसिया मौर्य ने बताया कि पिता नानक चंद की ओर से नीलम के पति चंद्रपाल, सास,ससुर, देवर,ननद समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है, मामले में जांच की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال