डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : जवां थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान को लेकर एसपी सिटी व सीओ सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को 81 लाख रुपये के गबन में आरोपित विद्युत विभाग के कैशियर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। विद्युत उप केंद्र बरौली पर वर्षों से अजय कुमार पुत्र फकीरचंद निवासी मोहल्ला खत्री पाड़ा, थाना अतरौली हाल निवासी साईं धाम कालोनी तालसपुर बंबा, देव सैनी रोड, क्वार्सी कैशियर के पद पर तैनात था। वह वर्ष 2019 से लगातार विद्युत विभाग के सरकारी धन के गबन में लगा रहा। जब विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तब तक कैशियर 81 लाख रुपये का सरकारी गबन कर चुका था। विभाग ने 24 मई को उसे सस्पेंड कर दिया। इस मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ नरेंद्र कुमार ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ जितेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ उसे शुक्रवार सुबह अनूपशहर रोड स्थित सीमा धर्म कांटे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।