अलीगढ़ | जवां में कमरे में फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ के थाना जवां अंतर्गत गांव बहादुरपुर कोटा में मोसेरे भाई की पत्नी से प्यार का दुःखद अंत हुआ, प्रेमी युगल ने फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। जानकारी के मुताबिक गांव बहादुरपुर कोटा के दीपक उर्फ दीपू (22 वर्ष)पुत्र अनिल कुमार के प्रेम संबंध मौसेरे भाई विकास कुमार सिंह की पत्नी बुलबुल (23 वर्ष) से थे।  विकास बाहर नौकरी करता है, दीपक उर्फ दीपू और बुलबुल ने शनिवार देर रात में घर के एक कमरे में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।  प्रेमी युगल को फंदे पर लटका देख हड़कंप मच गया, खबर पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए, बुलबुल के पास तीन साल की एक बेटी है और वह सात माह की गर्भवती भी थी। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है । मौत का कारण जानने को गहनता से जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال