अलीगढ़ | हरदुआगंज में दमकल कर्मी पर महिला ने लगाया अश्लीलता का आरोप

 


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के तालानगरी अंर्तगत एक कॉलोनी की महिला ने पड़ोस में रहने वाले दमकलकर्मी व अन्य युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया जिसके बाद थाने में शिकायत करने के बाद मंगलवार सुबह थाने पर जमकर हंगामा हुआ।

कॉलोनी निवासी महिला के मुताबिक उसके घर के निकट एक दमकल विभाग का कॉस्टेबल किराये पर रहता है, आरोप है कि शाम के समय एक अन्य युवक के साथ मिलकर अश्लील फब्तियां कसना रोज का काम बन गया है, सोमवार को भी इसी तरह से अश्लील हरकत करने का विरोध किया तो आरोपित धमकाने लगे, मामले की शिकायत उसी समय थाने की गई थी, वहीं मंगलवार को दर्जनों महिला-पुरूष थाने पहुंच कार्रवाई की मांग करने लगे, वहीं दूसरा पक्ष भी सफाई पेश करने थाने पहुंच गया। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति से फैसला होने पर कार्रवाई नहीं की गई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال