अलीगढ़ | कस्बा हरदुआगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा के मोहल्ला सिद्ध निवासी घर पर अकेली विवाहिता की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं फंदे पर लटककर मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

हाथरस के जलेसर अंतर्गत मोहल्ला शेरगंज निवासी साकिर की पुत्री शाहिरा ने वर्ष 2012 में हरदुआगंज निवासी निजामुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन के साथ प्रेमविवाह किया था, पेशे से मजदूर निजामुद्दीन कस्बा मंडी के निकट नई आबादी के मकान में किराये पर रहता था, जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह दस बजे के करीब शाहिरा 30 वर्ष की मौत हो गई, 

जिसके शव को निजामुद्दीन पैतृक घर मोहल्ला सिद्ध में ले गया, मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए, जहां शाहिरा के गले पर निशान देख पुलिस को सूचना दे दी। तीन बच्चों की मां शाहिरा ने पति से कहासुनी के बाद फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की चर्चा रही। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चलेगा, अभी मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال