शंकरपाल का आरोप है कि गुरूवार को वह ग्राम प्रधान व अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे और जहां सामान बेचा था उनसे पूछताछ करने की मांग करने पर दारोगा भडक़ गए, और बोले उन्हें तुम खुद पकडक़र थाने लाओ, ज्यादा नेतागिरी की तो हवालात में डाल दूँगा
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र में रोजाना हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस किस कदर संजीदा है, इसकी बानगी गुरूवार को हरदुआगंज थाने में देखने को मिली, जहां चोरी की वारदात की जांच कर रहे दारोगा पीडि़त को धमकाते हुए ये कहते दिखे कि चोरों को खुद पकडक़र लाओ, ज्यादा बोले तो हवालात में डाल दूँगा, दारोगा के इस व्यवहार से लोगों में गुस्सा दिखा।
हरदुआगंज के गांव बरौठा निवासी शंकरपाल की मिष्ठान की दुकान में सोमवार की रात चोरी हुई थी, नकब लगाकर चोर पांच हजार नगदी व पांच हजार रुपये के करीब का पान मसाला आदि सामान ले गए थे, पुलिस ने नकब लगाने वाली लोहे की रॉड व पेचकस बरामद किया था, शंकरपाल ने बताया कि खुद सुरागरसी करने पर गांव के एक युवक का नाम सामने आया, जिसने चोरी के बाद सामान को जहां खपाया था, उसके चश्मदीद भी मौजूद हैं, ये बात पुलिस को बताने पर बुधवार को हल्का इंचार्ज जसवंत यादव ने उस युवक को हिरासत में ले लिया, शंकरपाल का आरोप है कि गुरूवार को वह ग्राम प्रधान व अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे और जहां सामान बेचा था उनसे पूछताछ करने की मांग करने पर दारोगा भडक़ गए, और बोले उन्हें तुम खुद पकडक़र थाने लाओ, ज्यादा नेतागिरी की तो हवालात में डाल दूँगा। दारोगा के अभद्र व्यवहार से आहत पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेश व एसएसपी से कर इस मामले में हल्का प्रभारी जसवंत सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
देखें वीडियो,,,