डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर सवालों से घिरी हरदुआगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, पुलिस ने बंद फैक्ट्री व मकानों को निशाना बनाने वाले पांच शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि चोरी की सीरियल वारदातों के दृष्टिगत तालानगरी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर चोरों को पकडऩे के लिए लगाया गया। हरेंद्र सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तालानगरी चौराहे पर गांव कोंडरा के धर्मेंद्र पुत्र सोरन सिंह व बॉबी पुत्र जगवीर, योगेश पुत्र राजाराम निवासी रॉयलहोम्स तालनगरी व हरदुआगंज के मोहल्ला बोहरान निवासी जुगनू व सूखी हाबुड़ा को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक एलईडी, लेपटॉप, टूल बॉक्स, एक समरसेविल पंप, एक टिल्लू पंप, केबिल, 20 लोहे की शटरिंग प्लेट व पांच हजार रुपये नगदी बरामद की, पांचों शातिर सामान को बोरों में भरकर बेचने ले जा रहे थे। शातिरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पांचों को जेल भेजा गया है।
पांच जगहों से की थी चोरी
दारोगा हरेंद्र सिंह के मुताबिक शातिर बंद घरों व फैक्ट्रियों को निशाना बनाते थे, जिन्होंने 13 जुलाई को तालानगरी के पार्क से समरसेविल पंप चोरी की थी, 19 जून को तालानगरी सेक्टर एक में हार्डवेयर कंपनी से लेपटॉप, एलईडी टूलकिट चोरी की थी, आठ जुलाई को तालानगरी के आवासीय क्षेत्र में निर्माणाधीन प्लाट से 28 शटरिंग प्लेट ले गए थे, चार जुलाई को सांगवान सिटी के पास बंद मकान से दो पंखे व टॉर्च चुराया था, व 23 जून को पटवारी नगला गली नंबर 14 से बंद मकान से दो गैस सिलेंडर इंनवर्टर बैटरा चोरी किया था। पुलिस ने शटरिंग प्लेट रॉयलहोम्स स्थित योगेश के घर से बरामद की थी। बाकी सामान को खरीदने वाले कबाड़ी का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। वारदातों का पर्दाफाश करने वाली टीम में दारोगा फौरन सिंह, कांस्टेबल अभिषेक यादव, भगवती शर्मा, का सहयोग रहा।