अलीगढ़ | हरदुआगंज के थाना चौराहे पर वाटर फ्रीजर बना शोपीश, शौचालय में पसरी गंदगी

 


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज कस्बा में जहां स्वच्छता प्रोत्साहन समिति जनजागरूकता में जुटी है, दूसरी ओर नगर में पसरी अव्यवस्थाओं से जिम्मेदार नजरें फेरे हुए है, बानगी हरदुआगंज कस्बा के सबसे व्यस्ततम थाना चौराहे पर दिख जाएगी, यहां नगर पंचायत द्वारा लगवाया वाटर फ्रीजर की मोटर खराब होने से बीते दो सप्ताह से बंद पड़ा है, खास बात ये की चौराहे पर बने चार शौचालयों के लिए भी पानी इस फ्रीजर के समर्सिबल लाइन से ही जाता है, फ्रीजर बंद होने से जहां लोग पानी पीने को परेशान है वहीं शौचालय में  गंदगी पसरने से उठती दुर्गन्ध से राहगीर व दुकानदार मुंह पर कपड़ा रखकर निकलने को मजबूर हैं, इस समस्या को लेकर लोगों द्वारा कई बार वरिष्ठ लिपिक को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। अब मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال