अलीगढ़ | हरदुआगंज के मोरथल में ईदगाह में तिरंगा फहराने का विरोध, मुफ्ती को पीटा

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

 हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र गांव मोरथल में स्थित ईदगाह मस्जिद के मुफ्ती ने गांव के पांच लोगों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत इलाका पुलिस व पुलिस कप्तान से कर कार्रवाई की मांग है।

कस्बा हरदुआगंज निवासी मुफ्ती मौहम्मद समसुद्दीन कासमी ने तहरीर में बताया वह बीते छह वर्षों से मस्जिद व उससे जुड़े दारूल उलूम महमूदिया स्कूल की व्यवस्था संभालते हैं, आरोप है कि बीते सालों में गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कराते हैं आरोपित इसके लिए मना करते हैं, शुक्रवार को वह नमाज पढ़वाने की तैयारी कर रहे थे, तभी आरोपित आ गए नमाज पढ़ाने से रोकते हुए उसे पीटा मामले की सूचना डायल-112 पर देने पर पहुंची पुलिस पहुंच गई आरोपित फरार है। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि मामूली कहासुनी हुई है, आरोप निराधार हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال