डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव किढारा में चार माह पहले वृद्ध ताऊ की गैरइरादतन हत्या में नामजद लकी चौधरी सहित दो नामजदों ने पुलिस की सख्ती के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
गांव किढ़ारा 29 मार्च को पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट करने पर महावीर सिंह उर्फ पंडा जी 65 वर्ष की मौत हो गई थी, मामले में मृतक के पुत्र सुरजीत ने लकी चौधरी बंटी, प्रदीप, संदीप सहित पांच चचेरे भाइयों को गैरइरादतन हत्या के इल्जाम में नामजद कराया था, तालानगरी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि चार माह से भूमिगत नामजद लकी चौधरी व संदीप कुमार ने 15 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, वहीं बंटी व प्रदीप को पुलिस बीते माह गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।