डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर कलाई स्थित मायके से ससुराल को निकली विवाहिता रास्ते से लापता हो गई, स्वजनों से अनहोनी की आशंका जताई है।
मीरपुर निवासी बेदप्रकाश सिंह के मुताबिक उनकी बेटी पूनम 22 वर्ष 18 जुलाई की सुबह करीब 08:00 बजे अपनी ससुराल नगला लोधा थाना अतरौली के लिए चली थी, लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंची, घर से निकली पूनम उस दिन कलाई बंबा तक पहुंची थी, कई गांव वालों ने उसे देखा वहां के बाद उसका पता नहीं चल सका, बेदप्रकाश के मुताबिक पूनम मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। थाने पहुंचे मायके व ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी के साथ चले जाने की बात से इंकार करते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए, पुलिस से उसे तलाश करने की मांग की है।