एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि शाम को आपसी सहमति से फैसला हो गया था, अब मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर में शुक्रवार शाम दबंगों द्वारा प्रधान की पिटाई करने पर पुलिस द्वारा फैसला करा देने पर समर्थकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
धनीपुर ब्लॉक के गांव बहरामपुर निवासी ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि सामान्य जाति बाहुल्य गांव में वह अनुसूचित जाति के प्रधान चुने गए हैं, जिसको लेकर सर्वण जाति के दबंग गुंडई पर उतारू हैं, प्रधान ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह पैदल गांव की गोशाला पर जा रहा था, सामने से बाइक पर आ रहे विपक्षी युवक ने नरेंद्र के ऊपर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया जिससे वह बाल-बाल बचे, और युवक को संभलकर बाइक चलाने को कहा तो वह गालियां देता हुआ चला गया, कुछ देर बाद ही युवक अपने परिवारीजनों को लेकर आ गया और प्रधान को गांव के बाहर घेर लिया, और जातिसूचक गालियां देते हुए तमंचा तान दिया, लोगों के पहुंचने पर वह बच सके, मामले की सूचना संबंधित जलाली चौकी देने पर पुलिस ने मौके पर आने के बजाय उसे ही चौकी आने को कहा आरोप है कि जब वह पिता के साथ चौकी पहुंचा तो वह विपक्षी पहले से मौजूद थे, वहीं चौकी प्रभारी प्रधान व उसके पिता को बैठा लिया, और जेल भेजने की धमकी देते हुए जबरन फैसला लिखवा लिया, प्रधान को हिरासत में लेने की सूचना पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया, तथा शनिवार सुबह बड़ी संख्या में थाने आ गए, जहां थानाध्यक्ष के न मिलने पर कप्तान दफ्तर पहुंच कार्रवाई की मांग की है। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि शाम को आपसी सहमति से फैसला हो गया था, अब मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
देखें वीडियो,,,