डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव नगला बासितअली में दो दिन पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में मायके पक्ष से दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति सास व ससुर को नामजद कराया है।
बता दें कि दादों थाना क्षेत्र के गांव भमोरी खुर्द निवासी दीक्षा का विवाह वर्ष 2015 में हरदुआगंज क्षेत्र के गांव नगला बासितअली निवासी सोनू पुत्र चंद्रपाल सिंह के साथ हुई थी, 21 जलाई को दीक्षा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के ने दो लाख रूपये मांगते हुए दीक्षा का शोषण किए जाने एवं दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पति सोनू, ससुर चंद्रपाल, सास सुनीता देवी के विरूद्ध तहरीर दी थी, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नामजदों की तलाश में पुलिस जुटी है।