डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं, लूट और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामला कस्बा जलाली क्षेत्र का है जहां एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पिछले दिनों भी एक युवक से उसका कैमरा एक हजार नगदी और मोबाइल लूट ले गए थे जिसमें पुलिस ने फैंसले का हवाला देते हुए आरोपी को छोड़ दिया था।
जलाली के गांव अलहदादपुर शिवकुमार पुत्र तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसका ट्रक चालक चाचा शेखा-झील के पास रुका था, जिसका खाना देने वह गया, शिवकुमार ने बताया कि वहां चाचा ने उसे सात हजार रुपये घर के लिए दिए, शाम आठ बजे के करीब गांव अलहदादपुर के गेट के पास चौराहे पर दो बाइक सवार चार युवकों ने रोका और तमंचे के बल पर सात हजार रुपये लूटकर भाग गए, शिवकुमार के मुताबिक लुटेरों में तीन युवक उसी के गांव के थे, जिन्हें पहचान लिया है, वहीं जलाली पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर शनिवार को थाने पहुंचे पीडि़त ने तहरीर दी। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर है जांच कराई जा रही हैं।