चार दिन पूर्व गांव बरौठा में मिष्ठान की दुकान में हुई चोरी के मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज नहीं किया मगर पीड़ित की सुरागरसी पर एक युवक के हिरासत में लिया, उसी युवक को चोर होने का दावा कर रहे पीड़ित की पुलिस से झड़प भी हुई
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव अलहदादपुर के पार्क फोटो शूट करने गए जलाली के युवक शनिवार शाम लुटेरों का निशाना बने, बदमाश तमंचे के बल पर युवकों से मारपीट कर कैमरा, मोबाइल तथा नगदी लूट ले गये थे, वहीं पीडि़तों द्वारा पहचान करने पर एक आरोपित को हिरासत में लेकर लूटा हुआ माल बरामद करते हुए उसे चौकी से ही छोड़ दिया, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी के मुताबिक जलाली निवासी तकी मुहम्मद पुत्र अफसर खां साथी सादिक व असगर के साथ शनिवार शाम को फोटो शूट करने शेखाझील पहुंचे थे, जहां झील बंद होने पर अलहदादपुर गांव के पास पार्क में पहुंच गए, पीडि़तों के मुताबिक वहां पांच युवक आ गए और हमलावर होते हुऐ मारपीट कर डीएसएलआर कैमरा, एक हजार नगदी व मोबाइल लूटकर अलहदादपुर गांव की ओर भाग गये। पीडित युवकों ने डायल-112 पर लूट की सूचना देते हुए चौकी तहरीर दी, पुलिस बिना मुकदमा दर्ज किए जांच में जुट गई, और लुटेरे गैंग की पहचान उजागर होने पर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया, जिसकी जिसकी निशानदेही पर कैमरा बरामद कर पीडि़त को वापस कर दिया गया, वहीं पीडि़त मोबाइल और नगदी वापस कराने की मांग करते रहे मगर पुलिस ने फैसला कराने का हवाला देते हुए आरोपित को चौकी से छोड़ दिया, लुटेरे को चौकी से छोडऩा जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। जलाली चौकी प्रभारी सोहनलाल वर्मा का कहना है कि माल बरामद कर युवक को छोड़ दिया है, जांच जारी हैं।
वारदातों से बढ़ रही दहशत
हरदुआगंज क्षेत्र में इन दिनों चोरी व लूट की लगातार हो रही वारदातों से दहशत व्याप्त है, बेख़ौफ़ बदमाश रोजाना किसी न किसी को निशाना बना रहे है, वहीं बदमाशों को पकड़ने में नाकाम पुलिस इन वारदातों की तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न कर रिकॉर्ड दुरुस्त करने में ही नहीं जुटी बल्कि बदमाशों को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ रही है,
चार दिन पूर्व गांव बरौठा में मिष्ठान की दुकान में हुई चोरी के मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज नहीं किया मगर पीड़ित की सुरागरसी पर एक युवक के हिरासत में लिया, उसी युवक को चोर होने का दावा कर रहे पीड़ित की पुलिस से झड़प भी हुई, सूत्र बताते हैं कि अगले दिन पुलिस ने चोरी गए माल की भरपाई कराकर युवक को छोड़ दिया।
दूसरा मामला जलाली चौकी का हुआ जो चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि नगला गिरधारी में हुई दो माह पूर्व हुई छह लाख की चोरी का पर्दाफाश पर बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने पुलिस कप्तान को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।