हरदुआगंज में आज धूमधाम से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा


 डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : ओड़िसा के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ वर्ष में एक बार सभी को दर्शन देने के लिए अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपने मंदिर से बाहर आते हैं और सभी भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ करते हैं। इस्कॉन इस परम्परा को पूरे विश्व में आयोजित करती है, इसी क्रम में अलीगढ़ के हरदुआगंज स्थित इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर में आज शाम 04:00 बजे इस्कॉन  मंदिर से श्री भगवान की शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो भुड़ासी मार्ग मुख्य बाजार से रामलीला मैदान मार्ग से होते हुए इस्कॉन मंदिर पर विश्राम करेगी। मंदिर प्रबंधक रसराज दास ने बताया कि शोभायात्रा में   भक्त बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और हरिनाम संकीर्तन के साथ रथ को खींचेगे।  उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रथ खींचने का विशेष महत्व है। शास्त्रों में विदित है कि जो भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचता है वह मोक्ष पाता है और भगवान के आध्यात्मिक जगत को प्राप्त करता है । शोभायात्रा के दौरान भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। बीच-बीच में भक्त उनकी आरती व  पुष्प वर्षा के साथ भगवान को भोग लगना दर्शनीय होगा, रसराज दास ने भक्तों से रथ शोभायात्रा में शामिल होकर  भगवान श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद कृपा प्राप्त करने की अपील की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال