मंदिर प्रबंधक रसराज महाराज ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति का आधार भागवत गीता वेद, पुराण, उपनिषद हैं जिनसे आधुनिक पीढ़ी दूर हो गई है, इस गुरूकुल में छात्रों को हिंदी इंग्लिश, संस्कृत आदि भाषाओं में भागवत गीता व वेद पुराण ज्ञान का ज्ञान दिया जाएगा
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा स्थित इस्कॉन गीता ज्ञान मंदिर तत्वाधान में मंगलवार को कृष्ण-बलराम गुरुकुल की स्थापना का आगाज हुआ, इस गुरूकुल में विद्यार्थियों को भागवत गीता, वेद, पुराण का ज्ञान दिया जाएगा। संत कृतुदास महाराज की मौजूदगी में राधा गोविंद प्रभु ने गुरु कुल के बच्चों के साथ स्वस्ति वाचन व भूमि पूजन के साथ गुरूकुल की नींव रखी गई,
मंदिर प्रबंधक रसराज महाराज ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति का आधार भागवत गीता वेद, पुराण, उपनिषद हैं जिनसे आधुनिक पीढ़ी दूर हो गई है, इस गुरूकुल में छात्रों को हिंदी इंग्लिश, संस्कृत आदि भाषाओं में भागवत गीता व वेद पुराण ज्ञान का ज्ञान दिया जाएगा, पौराणिक ज्ञान के साथ साथ आधुनिक ज्ञान जिसमें विज्ञान,भूगोल आदि विषयों का सलेबस की पढ़ाया जाएगा। जिससे छात्र आधुनिक व पौराणिक ज्ञान का तुलनात्मक अध्यन कर शरीर, मन, वाणी और बुद्धि से पूरे विश्व सनातन संस्कृति के दिव्य ज्ञान का प्रचार कर देश व पूरे विश्व को एक नयी दिशा प्रदान करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि गुरूकुल में बच्चों को रहने खाने व पढऩे की सुविधा निशुल्क होगी। पूजन समारोह में पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, विजेंद्र सिंह चौहान, विनोद कुमार,प्रेम अवतार, श्यामसुंदर,राजकुमार, सोम दत्त गोयल आदि मौजूद रहे।