अलीगढ़ | हरदुआगंज के गुरसिकरन में अवैध शराब सहित युवक दबोचा, 20 पौव्वा बरामद

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : थाना पुलिस ने सूचना पर अवैध देशी शराब के 20 पौव्वा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति परचून की दुकान के बाहर शराब बेच रहा है, पुलिस ने सूचना पर गुरसिकरन से नगला खूतिया जाने वाले रास्ते पर दबिश देते हुए सुभाष पुत्र सरदार सिंह निवासी गुरसिकरन को गिरफ्तार कर 20 पौव्वा देशी शराब जब्त की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال