अलीगढ़ | हरदुआगंज में तमंचे के बल पर दम्पति से पर्स लूट ले गए बाइकर्स

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : अलीगढ़ से अतरौली जा रहे दम्पत्ति से  बुधवार देर शाम बाइक सवार बदमाश तमंचे के बल पर पर्स लूटकर भाग गए, हरदुआगंज थाने से महज 300 मीटर दूर हुई दुस्साहसिक वारदात से सनसनी मची रही।

अतरौली निवासी साजिद खां पुत्र फरमुद्दीन अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बुधवार शाम को अलीगढ़ से अतरौली जा रहे थे, सवा आठ बजे के करीब वह ग्रेटर अलीगढ़ के पास पहुंचे, तभी पीछा करते आ रहे अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने बराबर आकर महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया, जिससे साजिद की बाइक गिर गई, तभी तमंचा तानते हुए बाइक से उतरे एक बदमाश  पर्स छीना और भाग गए, बाइक से गिरकर चोटिल हुए दम्पत्ति  थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी, साजिद ने बताया कि पर्स में एक मोबाइल व श्रृंगार का सामान था। पुलिस जांच में जुटी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال