डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : अतरौली की युवती की सगाई कर लौट रहे बस सवारों से कहासुनी के बाद दबंगों ने हरदुआगंज पर बस रुकवाकर युवक को जमकर पीटा, बीच रोड पर करीब आधा घंटे तक लात घूंसे चलने से अफरा तफरी मची रही।
अतरौली के सराय भोजपुर निवासी पप्पू सिहं सगे संबंधियों के साथ बेटी की सगाई करने मंगलवार को गभाना के गांव चूहरपुर गए थे। वहीं आयोजन में हरदुआगंज के भी रिश्तेदार शामिल हुए थे, जहां अतरौली के पुष्पेंद्र व हरदुआगंज के नीटू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी जहां समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया, देर शाम सगाई के बाद सभी लोग बस से अतरौली लौट रहे थे, नीटू भी उसी बस में सवार था, आरोप है कि वहां नीटू ने फोन करके हरदुआगंज के दर्जनों लोगों को ग्रेटर अलीगढ़ के पास बुला लिया, जो बस रुकवाकर हमलावर हो गए और पुष्पेंद्र उसके पिता रमेश चंद्र व भाई को खींचकर पीटने लगे, जिसमें पुष्पेंद्र लहूलुहान हो गया, मौके पर पुलिस को आते देख हमलावर भाग गए, पुलिस पुष्पेंद्र का उपचार कराकर मामले की जांच में जुटी थी।