अलीगढ़ | नगर को स्वच्छ रखने को जगरूकता जरूरी : ईओ

 


 डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कोविड काल मे स्वच्छता बेहद जरूरी है, इसके लिए सरकार के साथ जनजागरूकता जरूरी है, ये बातें गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक में नवागत अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोरा ने कही, बैठक में स्वच्छता , घर घर से कुड़ा उठाना व यूजर चार्ज लगाना, खुले में शौच न करना, कोविड-19  के बारे में इत्यादि के बारे में बताया गया । इस मौके नगर पंचायत चेयरमैन तिलक राज यादव  , स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार, रंजीत चौधरी लिपिक, मुनेश सर्मा गजराज सिंह, रविन्द्र यादव, विनोद कुमार इसरत खान आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

نموذج الاتصال