हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र में बेखौफ चोर रोजाना चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, कस्बा की सेंट्रल बैंक शाखा गए कारोबारी की बाइक चोर ले उड़े, मुख्य बाजार में इलेक्ट्रोनिक सामान की दुकान चलाने वाले मुकेश यादव ने बताया कि वह स्पलेंडर प्लस बाइक बैंक के बाहर खड़ी करके अंदर गए कुछ देर बाद देखा तो बाइक गायब थी।
शुक्रवार दोपहर को जुमा की नमाज पढऩे गए एक डॉक्टर की बाइक को मस्जिद के सामने से चोर ले उड़े कस्बा निवासी पेशे से चिकित्सक आशु खां ने बताया कि बुढ़ासी रोड की मस्जिद पर नमाज पढऩे गए थे, कुछ देर बाद आकर देखा को बाइक गायब थी, चोरी की वारदातों में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है।