अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव भीमगढ़ी में नवविवाहिता ने फंदे पर लटककर की आत्महत्या

 

वहीं मृतका के पति पुष्पेंद्र ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, घटना के समय उसकी बहन पुष्पा आगरा गई हुई थी वह भी एक शादी समारोह में था

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव भीमगढ़ी में गुरुवार शाम विवाहिता ने घर में फंदे पर लटककर जान दे दी, मायके पक्ष ने आत्महत्या का कारण अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीडऩ करना बताते हुए पति ससुर, सास व ननद को नामजद कराया है।

जनपद हाथरस हसायन क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी बोधपाल उर्फ बबलू ने अपनी बेटी पूनम की शादी बीते साल फरवरी माह में हरदुआगंज क्षेत्र के गांव भीमगढ़ी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र गौरी शंकर के साथ की थी, पिता बबलू सिंह ने बताया कि शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था, बावजूद इसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए पूनम को तंग करते आ रहे थे, जिससे आहत एक माह के बेटे की मां पूनम ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, खबर पाकर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए जिन्होंने पति पुष्पेंद्र, ससुर गौरीशंकर, सास इंद्रवती देवी ननद पुष्पा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मृतका के पति पुष्पेंद्र ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, घटना के समय उसकी बहन पुष्पा आगरा गई हुई थी वह भी एक शादी समारोह में था, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि पति को हिरासत में ले लिया है, आत्महत्या की वजह जानने के प्रयास में जुटे हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال