डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहन को पेपर दिलाने जा रहे युवक की मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को दीनदयाल अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।
जिला अलीगढ़ के तुर्कमान गेट निवासी तेजपाल सिंह ने बताया बुधवार सुबह उनका भतीजा दीपक उनकी बेटी नीलम को पेपर दिलाने जा रहा था बरौठा के फौजी ढाबा के नजदीक पहुँचते ही सामने से आ रही TUV300 कार (UP 81 CH 9312) चालक ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। भीषण टक्कर की वजह से दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने स्वजनों को सूचित करते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टर ने दोनों भाई बहन को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।