हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में दबंगों ने घर मे घुसकर गाली गलौज की विरोध करने पर दबंगों ने विधवा महिला व बेटे को बेरहमी से पीटा, पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
बरौठा गांव निवासी नगीना पत्नी बुंदू खां ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव का ही अपराधी किस्म का दबंग व्यक्ति अपने बेटों के साथ आये दिन मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गांव से भगा देने व मेरे घर पर कब्जा करने की धमकी देता है। शनिवार की शाम दबंग व उसके बेटों ने घर मे घुसकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ नगीना व उसके बेटे आबिद को बेरहमी से पीटने लगा। चीखपुकार सुनकर आये पड़ोसियों ने नगीना व आबिद को बचाया।
एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।