डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : एक युवती को साथ लेकर हरदुआगंज के गांव बरौठा नहर पर पहुंचे दो युवकों व गांव के लोगों से भिड़ गए, जमकर मारपीट के बीच पहुंची पुलिस युवक युवती को थाने लायी, सूचना पाकर एक सपा नेता के थाने पहुंचने पर काफी देर गहमा गहमी रही।
अलीगढ़ के जमालपुर निवासी दो युवक मंगलवार दोपहर को एक युवती के साथ बरौठा नहर पर पहुंच गए, ग्रामीणों के मुताबिक युवक युवती को अश्लील हरकत करते देख उन्हें टोकने पर वह गांव वालों से भिड़ गए तथा बरौठा के एक युवक को पीट दिया। वहीं एक सपा नेता थाने पहुंचकर युवक-युवती को जबरन थाने में बैठाने का आरोप लगाया, मगर पुलिस द्वारा सच्चाई जानकार वह वापस लौट गए। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने पर थाने से छोड़ दिया गया ।